पल्लू में और उसके आसपास में ठहरने के लिये अनेक स्थान धर्मशालायें और होटल हैं। जो कि सभी को अपनी सुविधा अनुसार आरक्षित करने की स्वतंत्रता देता हैं। आजकल इंटरनेट होने से सभी जानकारी तुरंत मिल जाती हैं। फिर भी कुछ धर्मशालायें और होटल सुझाये हैं।
पल्लू के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है। दिल्ली या जयपुर से यात्रा करनी पड़ती है। इनके अलाव पल्लू के आसपास निम्न हवाई अड्डे भी हैं-